Google ने अपने जेनरेटिव AI चैटबॉट Bard का नाम बदलकर Gemini कर दिया है. कंपनी ने Gemini का एक नया एडवांस्ड वर्जन भी लॉन्च किया है, जो कंपनी के नए Ultra 1.0 LLM पर आधारित है.
Google Gemini के साथ OpenAI के ChatGPT चैटबॉट को टक्कर देना चाहता है. ChatGPT एक लोकप्रिय AI चैटबॉट है जो विभिन्न प्रकार के कार्य कर सकता है. Gemini AI के तीन वर्जन थे नैनो, प्रो और अल्ट्रा, इनमे से अल्ट्रा मॉडल को बंद कर दिया गया था.
Gemini Google का प्रयास है कि वह ChatGPT को टक्कर दे सके और AI चैटबॉट बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा सके.
डेवलपर डायलन रसेल ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर बार्ड को रिब्रांड करने की योजना के बारे मैं बताया था. Gemini ऐप आपको दोनों Android और iOS प्लेटफार्म पर मिल जाएगी. ऐप डाउनलोड करने के बाद, यूजर्स इसे वैसे ही ऐक्सेस कर सकते हैं, जैसे अभी गूगल असिस्टेंट ऐक्सेस किया जा सकता है.
Google ने Gemini AI मॉडल के साथ-साथ Gemini Advanced भी पेश किया है. Google के CEO सुंदर पिचाई ने बताया की यह एक पेड एक्सपीरियंस होगा, जो यूजर्स को कोडिंग, क्रिएटिविटी, कमांड्स, और लॉजिकल रीजनिंग जैसे फंक्शंस प्रदान करेगा.
Google One AI प्रीमियम प्लान के सदस्य दो महीने के लिए बिना किसी अतिरिक्त भुगतान के Gemini Advanced यूज कर पाएंगे. प्रीमियम AI प्लान का फ्री ट्रायल पीरियड खत्म होने के बाद आपको 1,950 रुपये हर महीने भुगतान करना होगा.