Apple ने 11 अप्रैल को 92 देशों के iPhone यूजर्स को Mercenary Spyware से सावधान रहने के लिए अलर्ट जारी किया है. कंपनी का कहना है कि यह Spyware Pegasus की तरह ही काम करता है और चुनिंदा यूजर्स को निशाना बनाता है.
Apple ने ईमेल के जरिए यूजर्स को चेतावनी दी है कि Mercenary Spyware iPhone को हैक कर सकता है और हैकर यूजर के डेटा और पर्सनल जानकारी तक पहुंच सकते हैं. कंपनी ने यूजर्स को सलाह दी है कि वे संदिग्ध लिंक और अटैचमेंट को न खोलें और Lockdown Mode को ऑन रखें.
Mercenary Spyware एक सॉफ्टवेयर है जो चुनिंदा लोगों को निशाना बनाने के लिए डिजाइन किया गया है. यह Spyware Pegasus की तरह ही काम करता है और हैकर को यूजर के डेटा और पर्सनल जानकारी तक पहुंच प्रदान करता है.
Mercenary Spyware का इस्तेमाल फाइनेंशियल फ्रॉड, पॉलिटिकल स्पाइंग, और कॉर्पोरेट जासूसी के लिए किया जा सकता है.
Apple का कहना है कि Mercenary Spyware बहुत महंगा है और लाखों डॉलर में खरीदा जा सकता है.
Apple ने यूजर्स को Mercenary Spyware से बचने के लिए कुछ सलाह दी हैं:
Lockdown Mode iPhone में एक फीचर है जो यूजर्स को अधिक सुरक्षा प्रदान करता है. जब Lockdown Mode ऑन होता है, तो iPhone कुछ फीचर्स को बंद कर देता है, जैसे कि Face ID, iCloud, और AirDrop.
Lockdown Mode को ऑन करने के लिए, Settings > Privacy & Security > Lockdown Mode पर जाएं.
Apple का कहना है कि Mercenary Spyware एक गंभीर खतरा है और यूजर्स को इससे बचने के लिए सावधानी बरतनी चाहिए.
यह भी देखें: Lava Prowatch: 23 अप्रैल को लॉन्च होगी भारत की पहली स्मार्टवॉच, जानिए खास बातें