5 Best Mobile Phones under 15000: कम बजट में खरीदें 5G स्मार्टफोन? देखें ये 5 धांसू फोन 15 हजार के अंदर

Updated : Aug 18, 2023 17:16
|
Vikas

5 Best Mobile Phones under 15000: मोबाइल मतलब पर्सनैलिटी टैग, स्टेटस, टेक वर्ल्ड, फैसिलिटी, कनेक्टिविटी और बहुत कुछ... हर गुजरते दिन मोबाइल मार्केट ग्रो कर रही है और न्यू फोन्स मार्केट में लॉन्च हो रहे हैं लेकिन सबसे बड़ी प्रॉब्लम है बजट. जी हां, आपने सही सुना...

कई बार पॉकेट फ्रेंडली डील ना होने पर बेस्ट फीचर्स वाले मोबाइल फोन भी आपकी जेब से दूर रह जाते हैं, लेकिन वो कहते हैं ना कि हर प्रॉब्लम के साथ उसका सॉल्यूशन भी होता है और आज इस वीडियो को देखने के बाद आपकी वो बजट रिलेटेड प्रॉब्लम दूर हो जाएगी.

15000 रुपए में उपलब्ध 5 बेस्ट स्मार्टफोन (5 Best Smartphones under Rs. 15000)

आज हम आपको कुछ ऐसे धांसू फीचर्स वाले फोन दिखाने वाले हैं जिनकी कीमत 15,000 रुपये से कम है तो लो भई आपका काम बन ही गया...

1. Samsung Galaxy M14 5G

इस लिस्ट में पहला फोन है Samsung Galaxy M14 5G, Amazon पर इस फोन को 14,490 रुपये में खरीदा जा सकता है. साथ ही HSBC कैशबैक क्रेडिट कार्ड पर कस्टमर्स को 250 रुपये तक की छूट का भी ऑफर है.

बात अगर इसके फीचर्स की करें तो फोन में 50 MP का कैमरा है साथ ही इसमें ट्रिपल कैमरा सपोर्ट भी है. 6000 mAh बैटरी वाले इस फोन में सुपरफास्ट 5G 13 5G बैंड सपोर्ट भी है जो इसे बेहद खास बनाता है. 6.6-इंच LCD, FHD+ रेसोल्यूशन, 1080 x 2408 पिक्सल रेसोल्यूशन कस्टमर्स को पसंद आ सकते हैं.

2. IQOO Z6 Lite

iQOO Z6 Lite फोन की बात करें तो इस फोन की कीमत 13,999 रुपये है. ये फोन 120 Hz रिफ्रेश रेट 6.58-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है. एंड्रॉयड पर ऑपरेट ये फोन Mystic Night और Stellar Green कलर ऑप्शन में अवेलेबल है.

5000mAh बैटरी के फोन का यूज़ गेमिंग और वीडियो एक्सीपिरियंस के लिए किया जा सकता है.  50MP आई ऑटोफोकस मेन कैमरा इसका मेन अट्रैक्शन है. 

3. Realme Nazro 50

Amazon पर Realme Nazro 50 फोन के 6GB RAM+128GB स्टोरेज वाले सेट की कीमत 12,499 रुपये है. फीचर पर नजर डालें तो इस फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलीओ G96 गेमिंग प्रोसेसर का सपोर्ट है.

इसकी डिस्पले 6.6 इंच FHD+ डिस्प्ले अल्ट्रा-स्मूद 120Hz हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले है. ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप वाले इस सेट में रियर कैमरा सेटअप 50MP मोड के साथ अवेलेबल है.

4. Oppo A 55

विजय सेल्स पर Oppo A 55 मोबाइल फोन को 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. 6 GB RAM+ 128 GB इंटरनल वाला ये फोन ट्रिपल कैमरा के साथ अवेलेबल है.

5000 mAh बैटरी की कैपेसिटी वाले इस फोन में Android 11 का सपोर्ट है और इसकी स्क्रीन 6.51 inches LCD है.

5. Vivo T2x

फ्लिपकार्ट पर Vivo T2x फोन की कीमत 12,999 रुपये है. 5000 mAh बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट इस फोन को बेहद खास बना देते हैं. 

Smartphones Under ₹10000: खरीदें ये 5 पॉकेट फ्रेंडली मोबाइल

mobile phone

Recommended For You

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Samsung Galaxy Z Flip 6: बजट में फिट होगा या नहीं? लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

तैयार हो जाइए! OnePlus ला रहा है 100W चार्जिंग और 16GB रैम वाला शानदार फोन

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Moto E14: कम कीमत में दमदार स्मार्टफोन, शानदार प्रोसेसर और डॉल्बी साउंड से लैस

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Google का Pixel फोन अब आपकी पहुंच में! 8GB रैम और AI फीचर्स के साथ, यह फोन है ₹20,000 से भी कम में

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Infinix Zero Flip: फ्लिप स्मार्टफोन का खुलासा, स्पेसिफिकेशन और डिजाइन सामने आए!