Maruti Suzuki alto tour H1: सस्ती और किफायती मेंटेनेंस के लिए मशहूर ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने भारतीय बाजार में अपनी नई हैचबैक ऑल्टो टूर एच1 (Hatchback Alto Tour h1) को लॉन्च कर दिया है. खास बात यह है कि मारुती की इस गाड़ी की कीमत मध्यम वर्ग के लोगों के लिए किफायदार मानी जा रही है. कंपनी ने पेट्रोल मॉडल (Petrol Model) को 4 लाख 80 हजार 500 रुपये और CNG वेरिएंट को 5 लाख 70 हजार 500 रुपये एक्स-शोरूम की कीमत पर बाजार में उतारा है. ऑल्टो टूर एच1 तीन कलर अप्शन के साथ मार्केट में मौजूद है.
माइलेज को लेकर कंपनी का दावा
बात करें माइलेज कि तो कंपनी का दावा है कि यह कार पेट्रोल वेरिएंट पर 24.60 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी वेरिएंट के लिए 34.46 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देने में सक्षम है. सेफ्टी फीचर्स में भी गाड़ी को दमदार बताया जा रहा है. ड्यूल एयरबैग, प्री-टेन्शनर और फोर्स लिमिटेड के साथ फ्रंट सीटबेल्ट और रिवर्स पार्किंग जैसे खास फीचर्स भी मारुति सुजुकी की नई हैचबैक में मौजूद हैं.