रिसेशन की ख़बरों के बावजूद, भारतीय वर्कफोर्स काफी रिसिलिएंट लग रहा है. ऐसा हम इस लिए कह रहे हैं क्योंकि 5 में से 4 प्रोफेशनल्स (80%) इस साल में नौकरी बदलने पर विचार कर रहे हैं. इसमें 18-24 वर्ष उम्र के 88% प्रोफेशनल्स नई नौकरी की तलाश पर विचार रहे हैं, जबकि 45-54 वर्ष उम्र के लोगों की यह संख्या 64% है. बता दें ऐसा लिंक्डइन के आर्थिक ग्राफ डाटा की रिसर्च में निकल कर आया है.
ये भी देखें: चीन को बड़ा झटका, दुनिया के आधे iPhone भारत में बनेंगे!
सर्वे में शामिल तीन चौथाई (78%) वर्कर्स ने कहा कि अगर वे अपनी नौकरी छोड़ देते हैं, तो वे आवेदन करने के लिए अलग रोल्स खोजने के बारे ने भी सोच सकते हैं. इसके अलावा 33% वर्कर्स वर्क-लाइफ बैलेंस के लिए जॉब को बदलना चाहते हैं.
बता दें, रहने की बढ़ती लागत और वित्तीय सुरक्षा की आवश्यकता उन प्रमुख कारकों में से एक है जो वर्कर्स को नई नौकरियों की तलाश करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. इसी वजह से वे अधिक पैसा (35%) चाहते हैं.
ये भी देखें: Youtube Ad Streaming Service: केबल और सेट टॉप-बॉक्स की नहीं होगी जरुरत, यूट्यूब ला रहा है नया फीचर !
सर्वे में शामिल 3 में से 1 (32%) व्यक्ति ने कहा कि वे भी अपनी स्किल के साथ बहुत कॉन्फिडेंस महसूस कर रहे हैं और सोच रहे हैं कि वे एक बेहतर भूमिका पा सकते हैं.