Google: दुनिया की सबसे मशहूर कंपनियों की लिस्ट में शुमार गूगल की मुसीबत बढ़ सकती है. दरअसल, कंपनी के खिलाफ एक मुकदमा दायर हुआ है. जिसके बाद गूगल को 4.2 अरब डॉलर का हर्जाना देना पड़ सकता है. मुकदमा में गूगल (Google) पर विज्ञापन (Advertisement) में अवैध रूप से प्रमुख स्थिति के इस्तेमाल का आरोप लगा है.
अवैध रूप से प्रमुख स्थिति के इस्तेमाल का लगा आरोप
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, गार्जियन टेक्नोलॉजी के पूर्व एडिटर चार्ल्स आर्थर द्वारा किए गए दावे के अनुसार, गूगल ने प्रकाशकों के मुनाफे को कम करने के लिए ऑनलाइन विज्ञापन में अवैध रूप से अपनी प्रमुख स्थिति का इस्तेमाल किया है. हालांकि गूगल ने कहा कि वह 'सट्टा और अवसरवादी' कार्रवाई का सख्ती से विरोध करेगा.