दुनिया के सबसे पॉपुलर पासवर्ड मैनेजर LastPass में एक बड़ा अटैक किया गया है. कंपनी के मुताबिक एक हैकर ने उनके सिस्टम पर सेंध लगा कर सोर्स कोड और मालिकाना जानकारी (proprietary information) को चुरा लिया है. हालांकि कंपनी ने किसी भी पासवर्ड की चोरी से इंकार किया है. इस सर्विस का इस्तेमाल 33 मिलियन से ज्यादा लोग करते हैं.
ये भी देखें: Google ने दिया ग्राहकों को खास तोहफा, इस देश में फोन के साथ मिलेगा Laptop फ्री!
कंपनी के एक ब्लॉग के मुताबिक एक “अनधिकृत पार्टी” ने डेवलपर एनवायरनमेंट को क्रैक किया है, जिसके बाद वह सोर्स कोड और कंपनी की मालिकाना जानकारी चुराने में सफल रहा. हैकर्स ने सिंगल कॉम्प्रोमाइज्ड डेवलपर अकाउंट के जरिए एक्सेस को प्राप्त किया था.
ये भी देखें: Realme Watch 3 Review: बजट रेंज में भरोसेमंद स्मार्टवॉच!
बता दें कंपनी ने कहा है ब्रीच के तहत कोई भी किसी भी पासवर्ड को चुराया नहीं गया है, इसलिए यूजर्स को अपने अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए कोई भी एक्शन लेने की जरूरत नहीं है. कंपनी ने बताया हमारी जांच में एन्क्रिप्टेड वॉल्ट डेटा तक किसी भी अनधिकृत पहुंच का कोई सबूत नहीं मिला है. हमारा जीरो नॉलेज मॉडल सुनिश्चित करता है कि केवल यूजर्स की डिक्रिप्ट वॉल्ट डेटा तक पहुंच हो.