फोन खरीदने पर लैपटॉप एकदम फ्री! अगर आपको ये ऑफर मिल जाए तो आप क्या करेंगे. जी हां हम सही कह रहे हैं. कैसा हो अगर फोन खरीदने पर आपको लैपटॉप मुफ्त मिल जाए. सुनने में बेशक आपको ये थोड़ा अटपटा लगे लेकिन ये सच है. लेकिन आपको ये जानकर भारी खुशी होगी कि एक स्मार्टफोन ब्रांड अपने ग्राहकों को फोन खरीदने पर लैपटॉप फ्री दे रहा है, हालांकि हम पहले ही साफ कर दें कि ऐसा भारत में नहीं हो रहा है.
ये भी देखे :अमेरिकी अखबार में सिसोदिया की हुई तारीफ तो मच गया बवाल, BJP बोली पेड न्यूज है
इसके लिए वहां के लोगों को ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ेगा. बस अपना iPhone छोड़कर Android डिवाइस पर स्विच करना होगा. Google अपने ग्राहकों के लिए ये आकर्षक ऑफर लेकर आया है.
कंपनी iPhone लवर्स को अपना Pixel फोन खरीदने पर लैपटॉप फ्री दे रही है. अगर वहां के लोग आईफोन यूजर हैं और Google Pixel 6 या Pixel 6 Pro खरीदते हैं या इन पर स्विच होते हैं, तो उनको Asus Chromebook C214 लैपटॉप एकदम मुफ्त में मिल सकता है.
बता दें कि ये ऑफर केवल UK में उपलब्ध है.
ये भी पढ़े : सुब्रमण्यम स्वामी ने मुलाकात के बाद की ममता बनर्जी की तारीफ, अटकलों का बाजार गर्म