Reliance Jio ने अपना सबसे सस्ता 4G फीचर फोन JioPhone Prima 4G लॉन्च किया है. यह फोन KaiOS पर काम करता है और इसमें 4G कनेक्टिविटी,WhatsApp,YouTube और अन्य लोकप्रिय ऐप्स का सपोर्ट दिया गया है.
JioPhone Prima 4G को 2,599 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है. यह यह JioMart Digital रिटेल स्टोर, Jio.com और MyJio ऐप के माध्यम से उपलब्ध
JioPhone Prima 4G में 2.4 इंच की TFT स्क्रीन है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 320x240 है. फोन में ARM Cortex A53 प्रोसेसर, 512MB रैम और 256MB स्टोरेज है. फोन में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. फोन की बैटरी 1800mAh की है.
इस फोन में यूजर्स व्हाट्सएप, यूट्यूब, गूगल मैप्स
फेसबुक, Jio सिनेमा, JioTV, JioChat भी चला सकेंगे
यह भी देखें: Samsung Fab Grab Fest 2023: 10,000 रुपये तक सस्ते मिल रहे Samsung स्मार्टफोन्स, साथ 70% तक बायबैक!