Reliance Jio ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के जम्मू और श्रीनगर में अपनी True 5G सेवाओं की शुरुआत कर दी है. लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने जम्मू के राजभवन में Jio True 5G सेवाओं की शुरुआत की. इसके अलावा 12 राज्यों के अतिरिक्त 25 शहरों में भी 5G सर्विस को शुरू कर दिया गया है.
ये भी देखें: Vivo V27 Series भारत में लॉन्च, जानिये कितनी है कीमत !
इन 27 शहरों में रहने वाले यूजर्स हाई-स्पीड इंटरनेट के इस्तेमाल के लिए Jio वेलकम ऑफर का फायदा उठा सकते हैं. इसके तहत 239 या इससे ऊपर के प्लान से रिचार्ज करने पर अनलिमिटेड फ्री 5G इंटरनेट का लाभ उठा सकते हैं.
इन शहरों में मिलेगा Jio 5G नेटवर्क
जम्मू और श्रीनगर के अतिरिक्त आंध्र प्रदेश के अंकपल्ली और मछलीपट्टनम और बिहार के आरा, बेगूसराय, बिहारशरीफ, दरभंगा और पूर्णिया में 5जी सेवा को शुरू किया गया है, छत्तीसगढ़ में जगदलपुर में 5जी सेवा शुरू हो गई है, गुजरात के वापी, हिमाचल प्रदेश के बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ में भी लोगों को 5जी नेटवर्क मिलने लगा है.
इसके अलावा झारखंड में कतरास, कर्नाटक में कोलार, महाराष्ट्र का बीड, चाकन, धुले, जालना और मालेगांव शहर में 5G सेवा शुरू हो गई है. तमिलनाडु का तिरुनेलवेली, उत्तर प्रदेश का बाराबंकी में भी 5G नेटवर्क मिलने लगा है, उत्तराखंड का मसूरी, पश्चिम बंगाल का बर्धमान, बेरहामपुर, अंग्रेजी बाजार, हाबरा और खड़गपुर में भी रिलायंस ने 5जी सेवा शुरू कर दी है.