इटली डेटा प्रोटेक्शन अथॉरिटी ने ChatGPT के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है. ऐसा करने वाला यह यूरोप में पहला देश बन गया है. यह बैन प्राइवेसी कारणों के चलते लगाया गया है.
ये भी देखें: TV में खेल सकेंगे Netflix गेम्स, iPhone बन जायेगा कंट्रोलर !
अथॉरिटी इस बात की जांच करेगी कि ChatGPT यूरोप के GDPR (General Data Protection Regulation) के साथ कम्प्लाई करता है या नहीं. बता दें हाल में ही ChatGPT ने कथित तौर पर पेमेंट डाटा को लीक कर दिया था.
इटली के डेटा संरक्षण प्राधिकरण ने चैटजीपीटी के निर्माता ओपनएआई पर अपने उपयोगकर्ताओं के डेटा चोरी करने का आरोप लगाया है. इसके अलावा, प्राधिकरण ने कहा है कि नाबालिगों को अवैध सामग्री के संपर्क में आने से रोकने के लिए चैटजीपीटी में ऐज वेरिफिकेशन सिस्टम नहीं है.