iQoo Z6 5G को पिछले सप्ताह भारत में लॉन्च किया गया था और आज यानी 22 मार्च को फोन की पहली सेल है. iQoo Z6 5G को आज दोपहर 12 बजे पहली बार खरीदने का मौका मिलेगा.
iQoo Z6 की कीमत 4GB + 128GB वैरिएंट के लिए 15,999 रुपये से शुरू होती है, और 8GB + 128GB वैरिएंट के लिए 17,999 रुपये तक जाती है. फोन 22 मार्च से अमेज़न से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा.
ये भी देखें: Google Maps Outage: दुनिया भर के लोग हुए परेशान!
अगर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो iQoo Z6 स्नैपड्रैगन 695 SoC द्वारा संचालित है, साथ ही 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है. फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.58-इंच FHD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है.
कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का मुख्य कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है. स्मार्टफोन में भरी भरकम 5,000mAh की बैटरी भी दी गयी है.