iPhone 15 Launch Date: आईफोन 15 सीरीज (iPhone 15 Series) मार्केट में दस्तक देने वाली है. आईफोन 15 के आने से पहले पुराने मॉडल iPhone 14 की कीमत बेहद कम हो गई है. आईफोन पर 11,901 रुपये की बंपर छूट मिल रही है.
iPhone 14 का 128GB वेरिएंट वाले फोन की कीमत अब ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल फ्लिपकार्ट पर 67,999 रुपये है. जबकि HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से 4,000 रुपये का डिस्काउंड लेकर इसे 63,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
वहीं, अन्य वेरिएंट की बात करें तो, iPhone 14 के 256GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 77,999 रुपये, जिसकी कीमत पहले 89,900 रुपये थी, वहीं, 512GB स्टोरेज वाले फोन पर भी फ्लिपकार्ट ऑफर दे रहा है और 1,09,900 रुपये वाला ये स्मार्टफोन मात्र 97,999 रुपये में उपलब्ध है. iPhone 14 में रेड, ब्लू, ब्लैक, व्हाइट और येलो कलर में उपलब्ध है.
यहां भी क्लिक करें: iPhone 15 सीरीज की जानें सभी लीक्ड डिटेल्स
वहीं, एक्सचेंज ऑफर पर भी कीमत 2,000 रुपये से लेकर 3,000 रुपये तक कम हो जाएगी. स्मार्टफोन की जगह और मॉडल पर निर्भर करके कीमत बढ़ सकती है. हालांकि ग्राहकों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि एक्सचेंज बोनस पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करता है.
ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिमकार्ट पर फिलहाल ये ऑफर उपलब्ध है, इसमें बदलाव भी संभव है, तो ऐसे में अब अगर आईफोन 14 खरीदने की सोच रहे हैं, तो आप जल्द प्लान बना सकते हैं. वहीं, आईफोन 15 के लॉन्च डेट की बात करें, तो 13 सितंबर, 2023 के ये फोन लॉन्च हो सकता है.