Free Wifi:
आज के समय में आम इंसान के लिए मोबाइल और इंटरनेट के बिना रहना मुमकिन नहीं रहा है. और इंटरनेट का यूज करने के लिए यूजर को जेब से पैसे भी खर्च करने पड़ते हैं. और अगर ऐसे में यूजर्स को फ्री वाईफाई मिल जाए तो बात ही क्या है.
आपको बता दें फ्री वाईफाई की सुविधा ज्यादातर बस स्टैंड, मेट्रो स्टेशन और रेलवे स्टेशन जैसे पब्लिक प्लेस पर दी जाती है. जिससे लोगों को काफी आराम तो मिलता ही है. लेकिन अब इसके सतर्क रहने की भी जरूरत है.
नहीं तो इंटरनेट का इस्तेमाल करने से एक यूजर को भारी नुकसान हो सकता है. और यूजर का जरूरी डाटा जैसे बैंक से जुड़ी डिटेल्स या फिर OTP और पासवर्ड हैक हो सकता है.
ये भी देखें: Android यूजर्स को हैकर्स से रहना होगा सावधान, सरकार ने जारी की जरूरी गाइडलाइन
Free Wifi के यूज से पहले जान लें सावधानियां
- फ्री वाईफाई के इस्तेमाल करने के बाद डिवाइस से उस नेटवर्क को रिमूव करें
- रिमूव नहीं करने पर वो नेटवर्क रेंज में आते ही हो सकता है ऑटो कनेक्ट
- ऑटो कनेक्ट होने की कंडीशन में डिवाइस में कोई भी अपडेट इन्स्टॉल हो सकती है
- जिसकी वजह से यूजर्स अपना पर्सनल डाटा खो भी सकते हैं
सेफ नेटवर्क के लिए VPN का करें इस्तेमाल
- डेटा सेफ्टी के लिए वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क का करें इस्तेमाल
- वीपीएन आपकी एडिशनल सिक्योरिटी को बढ़ा सकता है
- वीपीएन से डेटा एनक्रिप्शन की फेसिलिटी मिलती है
- जिससे आपको आईपी एडरेस छुपाने में मदद मिलेगी
पर्सनल डिटेल्स को न करें शेयर
- फ्री वाईफाई वाली जगहों पर अपनी पर्सनल ईमेल एडरेस की डिटेल्स न भरें
- किसी अन्य ईमेल एडरेस से उस फ्री वाईफाई का करें इस्तेमाल
- नए पासवर्ड को क्रिएट करने के लिए अपने पर्सनल ईमेल की डिटेल्स न शेयर करें
- अगर Forgot पासवर्ड करने का ऑप्शन आता है तो पर्सनल डिटेल्स के प्रयोग से बचें
- फ्री वाईफाई वाली जगहों पर बैंक से जुड़ी कोई भी ट्रांजेक्शन न करें