WhatsApp Calling का इस्तेमाल लगभग हर व्यक्ति करता ही है. पर सोचिये क्या हो अगर इसके लिए आपको पैसे चुकाने पड़ें. जी हां जल्द ही इंटरनेट कालिंग के लिए यूजर्स को एक्स्ट्रा चार्ज चुकाना पड़ सकता है.
ये भी देखें: Apple iOS 16 हुआ रिलीज़; ऐसे बदल जायेगा आपका iPhone
रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेलीकॉम कंपनियां TRAI (Telecom Regulatory Authority of India) से कई मौकों पर कह चुकी हैं कि इंटरनेट कॉलिंग ऑफर करने के लिए मैसेजिंग ऐप्स को भी लाइसेंसर फीस भरनी चाहिए. इसके अलावा नियमों का पालन, क्वालिटी ऑफ सर्विस और बाकि मानकों को भी पूरा करने के लिए बाध्य होना चाहिए.
ये भी देखें: Motorola Edge 30 Ultra, Edge 30 Fusion भारत में हुए लॉन्च; मिल रहा 200 MP कैमरा
बता दें दूरसंचार विभाग ने TRAI से इस पर सुझाव मांगा है. रिपोर्ट्स की माने तो ट्राई ने अभी कोई फ्रेमवर्क तैयार नहीं किया है, लेकिन अगर कोई नियम आता है तो अंत में कंज्यूमर्स को इसके लिए भुगतान करना पड़ सकता है. अभी यूजर्स सिर्फ इंटरनेट का स्टैण्डर्ड चार्ज देते हैं पर नए नियम शायद ग्राहकों की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं.