पुणे बेस्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) स्टार्टअप EMotorad ने शुक्रवार को अपने E-Bikes की नई दो रेंज लॉन्च की है. साइकिल जैसी दिखने वाली ये ई-बाइक्स कई मायनों में बेहद ख़ास हैं.कंपनी ने आज एलीट रेंज को पेश किया है.जिसमें अल्ट्रा-प्रीमियम डेजर्ट ईगल (Desert Eagle) और नाइटहॉक (Nighthawk) शामिल हैं. EMotorad ने डेजर्ट ईगल की कीमत 4,75,000 रुपये और नाइटहॉक की कीमत 5,00,000 रुपये रखी है.
जो शहर भारी ट्रैफिक जाम के लिए मशहूर हैं उनके हिसाब से इन ई-बाइक्स को लॉन्च किया गया है. ये कंपनी की सबसे महंगी रेंज है.
इसके अलावा कंपनी ने X-Factor रेंज भी लॉन्च की है, जिसमें एक्स1, एक्स2 और एक्स3 ई-बाइक शामिल हैं. वहीं किफायती एक्स-फैक्टर रेंज में X1 की कीमत 24,999 रुपये, X2 की कीमत 27,999 रुपये और X3 की कीमत 32,999 रुपये तय की गई है.
यहां भी क्लिक करें: Meta Fined: मेटा पर लगा 48 करोड़ रुपये का जुर्माना, पर्सनल डेटा का निजी इस्तेमाल करने का आरोप !