भारत ने पिछले साल 84 इंटरनेट शटडाउन लागू किए हैं. एक्सेस नाउ और कीप इटऑन ने एक कंबाइंड रिपोर्ट जारी कर ये जानकारी दी है. रिपोर्ट के अनुसार, भारत लगातार पांचवें साल इंटरनेट बंद करने का आदेश देने वाले देशों की सूची में नंबर 1 पर रहा. इंटरनेट बंद के प्रमुख कारण प्रदर्शन, हिंसा, परीक्षा और चुनाव बताये गए हैं.
ये भी देखें: आईटी मंत्री अश्निनी वैष्णव ने बताया इस महीने तक पूरे भारत में होगा 5G नेटवर्क !
रिपोर्ट में बताया गया है कि 2022 में, जम्मू और कश्मीर में 49 बार इंटरनेट बंद किया गया, जो देश के किसी भी राज्य के मुकाबले सबसे अधिक है. राजस्थान में अधिकारियों ने 12 अलग-अलग मौकों पर शटडाउन लागू किया, इसके बाद पश्चिम बंगाल ने सात बार शटडाउन का आदेश दिया गया.
अपनी पिछली रिपोर्ट में, एक्सेस नाउ और कीप इटऑन ने बताया था कि अधिकारियों ने भारत में 107 इंटरनेट शटडाउन लगाए हैं, जिसका अर्थ है कि 2022 में शटडाउन की संख्या 2021 की तुलना में कम थी.