Tips to Avoid Online Fraud : Amazon और Flipkart Sale बस शुरू होने वाली है. ऐसे में स्कैमर्स भी बहुत ज्यादा एक्टिव हो जाते हैं. लोग जब जम कर ऑनलाइन शॉपिंग करते है तो कुछ लोग सस्ती डील्स के चक्कर में स्कैम का शिकार भी हो जाते हैं. इस वीडियो में हम आपको बता रहे हैं की समय रहते अगर एक काम कर लें तो अपनी मेहनत की कमाई को खोने से बच सकते हैं.
अगर आपके साथ कोई ऑनलाइन फ्रॉड हो गया है तो इसकी शिकायत करने के लिए आपको केवल 4 अंक का फोन नंबर (online fraud helpline number) 1930 डायल करना होगा.
ये भी देखें: E-SIM: क्या होता है ई सिम? जानिये कैसे करता है काम
दरअसल यह ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायत के लिए बनाया गया हेल्पलाइन नंबर हैं. इसके अलावा आप http://cybercrime.gov.in वेबसाइट पर भी जाकर इसकी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.
ये भी देखें: Apple की तरह Samsung भी ला रहा सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर; इन मॉडल्स में मिल सकती है सुविधा
बता दें इस नंबर पर कॉल करने के बाद एक Financial Intermediary Concern के साथ एक टिकट जनरेट होगा जिससे किस अकाउंट से पैसे निकाले गए हैं और किसमें डाल गए हैं उस पर नजर रखी जाती है. अगर समय रहते शिकायत की जाए तो बहुत मामलों में पैसे वापस मिल जाते हैं.