गूगल मैप्स में एक नया अपडेट आया है. इस अपडेट के बाद अब यूजर्स अपने सफर की शुरुआत से पहले ही रास्ते में मिलने वाले टोल्स की कीमत के बारे में जानकारी ले पाएंगे। इस तरह से आप अपनी ट्रिप से पहले ही टोल पर आने वाले खर्चे का एस्टीमेट ले सकते हैं.
Google Maps का नया अपडेट फिलहाल Apple यूजर्स के लिए आया है. नया अपडेट सिरी को भी सपोर्ट करेगा यानी एप्पल सिरी की मदद से भी आप नेविगेशन का इस्तेमाल कर सकेंगे
ये भी देखें: Apple WWDC 2022: 6 जून से शुरू होगा एपल का डेवलपर कॉन्फ्रेंस, iOS 16 हो सकता है लॉन्च
गूगल ने कहा है कि गूगल मैप्स के भारत, इंडोनेशिया, जापान और अमेरिका के यूजर्स इस सुविधा का इस्तेमाल कर पाएंगे. बता दें यह अपडेट कुछ ही यूजर्स के लिए जारी किया है लेकिन इस महीने के अंत तक इसे सभी के लिए जारी किया जाएगा.
नए अपडेट के बाद गूगल मैप्स यूजर्स के रास्ते के में पड़ने वाले टोल के पेमेंट मोड की भी जानकारी देगा. यह फीचर करीब 2,000 टोल रोड के लिए उपलब्ध है.