Google Pixel 6a भारत में लॉन्च हो गया है. इसकी शुरुआती कीमत Rs 43,999 है. स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट (Flipkart) के माध्यम से प्री ऑर्डर किया जा सकता है. शिपमेंट्स 28 जुलाई से शुरू होंगी. Axis Bank के कार्ड यूजर्स इस पर Rs 4,000 रुपए का डिस्काउंट भी क्लेम कर सकते हैं जिसके बाद Pixel 6a का इफेक्टिव प्राइस Rs 39,999 हो जाएगा.
Pixel 6a Specifications
अगर स्पेसिफिकेशंस पर नजर डालें तो Pixel 6a, Tensor GS101 चिपसेट द्वारा संचालित है और इसे 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है . स्मार्टफोन में 6.1-inch Full HD+ OLED पैनल दिया गया है जो 60Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. इसके अलावा Pixel 6a में 4,306mAh बैटरी के साथ फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है.
ये भी देखें: Vivo T1x स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च; मिल रहे ये धांसू फीचर्स
कैमरा सेटअप की बात करें तो Pixel 6a में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमे 12MP का प्राइमरी लेंस और 12MP का अल्ट्रावाइड लेंस दिया गया है. सामने की तरफ 8MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है.