Flipkart के स्वामित्व वाली ट्रैवेलिंग वेबसाइट क्लियरट्रिप (Cleartrip) का डेटा लीक हो गया है. कंपनी ने यूजर्स को मेल भेजकर इसकी पुष्टि की है.
रिपोर्ट्स के अनुसार क्लियरट्रिप के आतंरिक सिस्टम में बड़ी सेंधमारी (Data Leak) हुई है जिसके बाद कंपनी ने अपने यूजर्स को पासवर्ड को बदलने के लिए कहा है. डेटा की चोरी को लेकर कंपनी ने कहा है कि सेंधमारी करने वालों पर कड़ी कार्यवाई की जाएगी.
ये भी देखें: Instagram पर आया शॉपिंग का नया फीचर; Amazon और Flipkart की छुट्टी !
ग्राहकों को भेजे गए एक ईमेल में क्लियरट्रिप ने कहा,"आपको सूचित किया जाता है कि सुरक्षा में सेंधमारी हुई है और हैकर की पहुंच क्लियरट्रिप के इंटरनल सिस्टम तक हो गई है।". इसके अलावा कंपनी ने ये भी कहा है कि इस डेटा लीक में कुछ निजी जानकारी शामिल हैं, लेकिन किसी भी संवेदनशील जानकारी से समझौता नहीं किया गया है.
ये भी देखें: Amazon की फेक रिव्यू पर बड़ी कार्रवाई, 10 हजार फेसबुक ग्रुप एडमिन के खिलाफ उठाया ये कदम
बता दें साइबर अटैक क्लियरट्रिप के लिए नया नहीं है. इससे पहले 2017 में भी टर्टल स्क्वॉड नामक एक ग्रुप ने क्लियरट्रिप की वेबसाइट को समय के लिए हैक कर लिया था.
क्लियरट्रिप ने अपने ग्राहकों को क्लियरट्रिप अकाउंट का पासवर्ड बदलने की सलाह दी है. कंपनी का कहना है कि फिलहाल एक जानी-मानी बाहरी फोरेंसिक पार्टनर के साथ उसकी इंफार्मेशन सिक्योरिटी टीम इस मामले की जांच कर रही है. कंपनी ने आगे कहा कि उचित कानूनी कार्रवाई करते हुए कानून के अनुसार कदम उठाए जा रहे हैं.