फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर एंड ऑफ सीजन सेल (End of Season Sale) की शुरुआत 11 जून से होगी और 17 जून तक चलेगी. इस मौके पर स्मार्ट टीवी, वॉशिंग मशीन और एयर कंडीशनर समेत बहुत से इलेक्ट्रिकल एप्लायंसेज पर भारी छूट मिलेगी. Flipkart Plus मेंबर्स को इस सेल का अर्ली एक्सेस मिल सकेगा जिससे वो एक दिन पहले ही सभी डील्स को क्लेम कर सकते हैं.
ये भी देखें: Apple यूजर्स अब Bluetooth से ट्रांसफर कर सकेंगे eSIM; बस करना होगा ये काम
अगर आप भी काफी लम्बे समय से सस्ते टीवी की डील्स को तलाश रहे थे तो ये सेल आपके काम आ सकती है. इस वीडियो में हमने बजट रेंज में मिलने वाले टीवी के डिस्काउंट के बारे में बताया है.
Kodak के 24 इंच टीवी को 7,999 रुपये की बजाय 6,999 रुपये में खरीद पाएंगे. टीवी का मॉडल है 24HDX100S. इस टीवी में 1366x768 पिक्सल रेजॉलूशन मिलता है और 60 Hz का रिफ्रेश रेट. साउंड के लिए टीवी में 20 वॉट के स्पीकर दिए गए हैं. इसके अलावा इसका 32 इंच के वैरिएंट को भी 500 रूपए के डिस्काउंट के साथ 11,499 रूपए में खरीद सकेंगे.
ये भी देखें: WhatsApp में आया बड़ा अपडेट; 512 लोगों को एक ही ग्रुप में ऐसे जोड़ें
अगर 42 और 43 इंच वाले वैरिएंट्स की बात करें तो 42 इंच वाले टीवी को एक हज़ार के डिस्काउंट के बाद 18,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. वहीं 43 इंच वैरिएंट को दो हज़ार के डिस्काउंट के बाद 21,999 में खरीद सकते हैं.