Facebook लाइव शॉपिंग फीचर को बंद करने जा रहा है. 1 अक्टूबर 2022 से यूजर्स इस सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. इस फीचर के बंद हो जाने के बाद यूजर्स लाइव स्ट्रीम में प्रोडक्ट प्लेलिस्ट नहीं बना पाएंगे ना ही प्रोडक्ट्स को टैग पर पाएंगे.
Reels पर ध्यान केंद्रित करना चाहता है मेटा
बता दें लाइव स्ट्रीम वीडियो शॉपिंग फीचर को 2 साल पहले ही पेश किया गया था. इस फीचर को क्रिएटर्स और ब्रांड्स के लिए लॉन्च किया था ताकि वह इंटरेक्टिव तरीके से सामान को बेच सकें और नए कस्टमर्स को भी जोड़ सकें.
ये भी देखें: Airtel का 5G को लेकर बड़ा ऐलान; इस दिन से भारत में लॉन्च होगा 5G!
फेसबुक ने कहा है की "धीरे धीरे लोग शॉर्ट-फॉर्म वीडियो पर शिफ्ट हो रहें है और ये बदलाव हमें भी दिखाई दे. इसी ट्रेंड को देखते हुए हम फेसबुक और इंस्टाग्राम रील्स पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. यूजर्स रील्स में प्रोडक्ट को टैग कर सकते हैं और इंस्टाग्राम पर लाइव शॉपिंग को भी सेटअप कर सकते हैं. "
टिक टोक ने भी बंद किया प्रयोग
गौरतलब है कि फेसबुक एकमात्र डिजिटल प्लेटफार्म नहीं है जो अपनी लाइव शॉपिंग फीचर को वापस लेना चाहता है. हाल ही में टिकटोक ने भी अमेरिका और यूरोप के कुछ हिस्सों में अपनी लाइव ई-कॉमर्स "टिक्कॉक शॉप" इनिशिएटिव का विस्तार रोक दिया है.
ये भी देखें: OnePlus 10T 5G भारत में हुआ लॉन्च; 19 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा
एशिया के बाहर नहीं है प्रचलन
लाइवस्ट्रीम शॉपिंग एशिया में और विशेष रूप से चीन में तेजी से लोकप्रिय हो रही है. क्यों कि फेसबुक और टिकटॉक दोनों अपनी लाइव शॉपिंग योजनाओं को वापस ले रहे हैं, इससे अनुमान लगाया जा सकता है -ऐसा लगता है कि एशिया के बाहर इस फीचर की मांग कम है.