Exclusive deals: अगर आप मोबाइल फोन या लैपटॉप (mobile phone or laptop) लेने की सोच रहे हैं और iPhone के शौकीन है तो ये बहुत अच्छा मौका है...क्योंकि भारत में iPhone 14 Pro Max और MacBooks समेत Apple के कई डिवाइस पर भारी छूट मिल रही है. तो आइए जानते हैं कि ऐप्पल के किन डिवाइसों (Apple's devices)पर कितना छूट मिल रहा है और उसे कैसे ले सकते है.
iPhone 14 Pro Max
आप iPhone 14 Pro Max 128GB वैरिएंट को मेपल स्टोर पर डिस्काउंट के बाद 1,32,905 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं, जो एक प्रीमियम Apple रीसेलर है. इसके अलावा HDFC बैंक कार्ड्स पर 3,000 रुपये तक का कैशबैक और 6,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है.
ये भी पढ़ें : Facebook: दुनिया भर में फेसबुक यूजर्स की तस्वीरें हो रही हैं गायब!, दहशत में लोग
iPhone 14 Pro
IPhone 14 Pro (128GB) यूनिकॉर्न स्टोर पर 1,23,405 रुपये के डिस्काउंट रेट पर उपलब्ध है. यह स्टोर एचडीएफसी बैंक कार्ड पर 3,000 रुपये तक का कैशबैक और 6,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी देता है.
iPhone 14 Plus & iPhone 14
128 GB वाला iPhone 14 Plus और iPhone 14 भी यूनिकॉर्न स्टोर पर डिस्काउंट रेट पर 78,213 रुपये और 68,714 रुपये पर उपलब्ध है. HDFC बैंक कार्ड पर 4000 रुपये तक का कैशबैक और 6,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस का भी ऑफर है.
iPhone 13
वहीं यूनिकॉर्न स्टोर iPhone 13 को 60,813 रुपये के डिस्काउंट रेट पर बेच रहा है, जिसमें 2,000 रुपये तक का कैशबैक और एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है.
Apple M1 चिप के साथ 13-इंच MacBook Air और MacBook Air M2 चिप (256GB)
यूनिकॉर्न स्टोर ऐप्पल एम 1 चिप के साथ 13-इंच मैकबुक एयर पर छूट दे रहा है. डिस्काउंट के बाद ये डिवाइस यहां 82,917 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है. इसके साथ एचडीएफसी बैंक कार्ड पर 5,000 रुपये तक का कैशबैक और एक्सचेंज ऑफर Servify और Cashify पर 10,000 रुपये तक ऑफर उपलब्ध है.