एलन मस्क ने ट्विटर वेरिफिकेशन के लिए हर महीने चार्ज वसूलने वाली ख़बरों पर अब मौहर लगा दी है. जो आंकड़ा पहले करीब 20 डॉलर था, अब मस्क ने खुद ट्वीट कर 8 डॉलर के रेट पर राय मांगी है. रेट चाहे जो भी हो एक बात तो निश्चित है कि इससे एलन मस्क की आमदनी बढ़ जाएगी.
ये भी देखें: Twitter पर कैसे वेरिफाई करें अकाउंट? जानें Blue Tick पाने का आसान तरीका
हमने इस वीडियो में अनुमान लगाने की कोशिश की है की अगर ब्लू टिक वाले यूजर्स अगर 8 डॉलर भी हर महीने देते हैं तो ट्विटर की कितनी कमाई होगी. रिपोर्ट्स की माने तो ट्विटर पर तकरीबन 4 लाख वेरिफाइड यूजर्स हैं. अगर सिर्फ ये 4 लाख वेरिफाइड यूजर्स भी 8 डॉलर प्रति माह का पेमेंट करते हैं तो ट्विटर को 26,44,00,000 रुपये की कमाई होगी. यानी मात्र एक साल में 3,17,28,00,000 रूपए की कमाई होगी.
न्यूज़ रिपोर्ट्स के अनुसार एलन मस्क की तरफ से ट्विटर के कर्मचारियों को पेड वेरिफिकेशन (Twitter Paid Verification) के लिए 7 नवंबर तक का अल्टीमेटम दिया गया है. अगर अधिकारी अपनी डेडलाइन को पूरा नहीं करते हैं, तो उनको नौकरी से निकाल दिया जाएगा.
ये भी देखें: ट्विटर वेरिफिकेशन के लिए चुकानी होगी इतनी कीमत, मस्क ने ट्वीट कर दी जानकारी
इसके अलावा, रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया है कि मौजूदा समय में ट्विटर पर ब्लू टिक वाले यूजर्स को 90 दिनों के भीतर सब्सक्रिप्शन मॉडल पर आना होगा अन्यथा उनका ब्लू टिक रिमूव हो जायेगा.