एलन मस्क ने जब से Twitter की कमान संभाली है तब से वो इसमें कई बदलाव किये जा रहे हैं. अब एलन मस्क ट्विटर में कई नए फीचर्स को जोड़ना चाहते हैं, इनमे WhatsApp की तरह मेसेजिंग और कॉलिंग भी होगी. रिपोर्ट्स की मानें तो मस्क ट्विटर पर एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन, वॉयस और वीडियो कॉल जैसे फीचर्स को जोड़ना चाहते हैं.
ये भी देखें: Sharkboat Malware Apps: इन 4 ऐप्स को फ़ौरन करें डिलीट, नहीं तो बैंक अकाउंट हो जायेगा खाली
The Verge की रिपोर्ट के अनुसार मस्क ने एक मीटिंग में कहा, 'हम चाहते हैं कि यूजर्स अपनी प्राइवेसी की चिंता किए बिना कम्युनिकेट कर सकें. उन्हें इस बात की चिंता ना हो कि एक डेटा ब्रीच के बाद उनके DM सभी के सामने आ जाएंगे. या ट्विटर में बैठा कोई शख्स उनकी जासूसी कर रहा है. ये बिलकुल भी अच्छा नहीं है और कुछ वक्त पहले ऐसा हो चुका है.'
रिपोर्ट्स की मानें तो इसके ट्विटर पर एन्क्रिप्शन लाने के लिए मस्क ने Signal के क्रिएटर Moxie Marlinspike से इसके बारे में बात भी की है. मस्क ने बताया कि Moxie ट्विटर में पहले काम कर चुके हैं और वो यहां पर (एन्क्रिप्शन) को जोड़ना चाहते थे. लेकिन उस वक़्त ऐसा नहीं किया गया. इसके बाद उन्होंने प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए Signal को क्रिएट किया.
ये भी देखें: Facebook के CEO Mark Zuckerberg के इस्तीफे की खबर पर Meta ने दिया ये बयान
इसके अलावा मस्क ट्विटर पर वॉयस और वीडियो चैट्स का फीचर भी देना चाहते हैं. इसका मतलब है कि ट्विटर पर ही यूजर्स एन्क्रिप्टेड मैसेज और कालिंग दोनों कर सकेंगे.