Twitter account suspended: ट्विटर की कमान संभालने के बाद एलन मस्क (Elon Musk) लगातार बड़े बदलाव कर रहे हैं. सोमवार सुबह एलन मस्क ने तीन ट्वीट कर ऐलान कि हर वो अकाउंट सस्पेंड (Parody Accounts will be Suspended) कर दिया जाएगा, जो अपनी पहचान बदलेगा. अगर कोई पैरोडी अकाउंट है, तो उसपर साफ लिखा होना चाहिए कि वो पैरोडी अकाउंट है, ऐसा नहीं करने पर उस अकाउंट को सस्पेंड कर दिया जाएगा, जो किसी और का नाम या फोटो इस्तेमाल कर रहा है.
इन 4 डेटा चोरी करने वाले ऐप्स को फ़ौरन करें डिलीट, हो सकता बड़ा नुकसान
बिना वार्निंग सस्पेंड होंगे Twitter पैरोडी एकाउंट्स
उन्होंने आगे लिखा कि हमने अकाउंट्स के निलंबन से पहले एक चेतावनी जारी की थी, लेकिन अब इसे लेकर आगे कोई चेतावनी नहीं दी जाएगी और अकाउंट को सीधा सस्पेंड कर दिया जाएगा. साथ ही यह भी कहा कि यह स्पष्ट रूप से Twitter Blue पर साइन अप करने की शर्त के रूप में पहचाना जाएगा.
MP VIRAL VIDEO: नशे की हालत में स्कूल पहुंचा हेडमास्टर, बच्चों के साथ रसोईए को दी खुलेआम गालियां
एलन ने एक और ट्वीट में कहा कि किसी भी तरह के नाम में बदलाव से आप अपना वेरिफाइड अकाउंट का नुकसान कर सकते हैं. बता दें कि इससे पहले मस्क ने 1 नवंबर को ब्लू टिक वालों को बड़ा झटका दिया था. उन्होंने कहा था कि अब ब्लू टिक के लिए 8 डॉलर प्रति महीने देने होंगे. इसके अलावा वो बड़ी संख्या में कर्मचारियों को भी नौकरी से निकाल चुके हैं.