Twitter New Logo: Twitter का लोगो बदल चुका है. Blue Bird के नाम से फेमस Twitter की चिड़िया अब गायब हो गई है और इसकी जगह डॉगी ने ले ली है. ये डॉगी ही Twitter का नया Logo है. Twitter का लोगो बदलने के बाद इंटरनेट पर इस डॉगी की काफी चर्चा है. बताया जा रहा है कि ये डॉगी एलन मस्क का ही है. एलन मस्क इस डॉगी को CEO ही बना चुके हैं.
Twitter के नए लोगो में जो डॉगी दिखाई दे रहा है, उसे एलन मस्क का पालतू फ्लोकी शीबा इनु बताया जा रहा है. मस्क कई बार डॉगी की फोटो पोस्ट कर चुके हैं. हाल में उन्होंने कुर्सी पर बैठे इसी डॉगी की पिक्चर शेयर की थी. तब उन्होंने इसे Twitter का नया CEO बताया था.
इस दौरान मस्क ने कहा था कि उनका डॉगी फ्लोकी "दूसरे आदमी" से बेहतर है. बता दें कि एलन मस्क अक्सर डॉजकॉइन (Dogecoin) को भी प्रमोट करते रहते हैं, जिसे मेमेकॉइन भी कहते हैं.
ये भी देखें- Elon Musk: अब अपना अलग शहर बसा रहे एलन मस्क, रह सकेंगे सिर्फ ये लोग...