Elon Musk: टेस्ला के सीईओ (Tesla CEO) एलन मस्क ने ट्वीट कर आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस (AGI) की तुलना परमाणु हथियारों (Nuclear Weapons) से की है. उन्होंने लिखा कि अपने जीवनकाल में कई तकनीकों (Technology) को विकसित होते देखा है, लेकिन इनमें से कोई भी AI जितना खतरनाक नहीं. मस्क के मुताबिक, सुपर स्मार्ट मनुष्यों से भी ज्यादा कोई चीज स्मार्ट (Smart) होगी यह कल्पना करने में परेशानी होती है.
ये भी पढ़ें: Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल की हत्या से पहले हुई थी पार्टी, शाइस्ता ने दिये थे शूटरों को पैसे
मस्क ने अपनी पूर्व पत्नी और वेस्टवर्ल्ड की अभिनेत्री तालुलाह रिले के एक ट्वीट का जवाब देते हुए ये बातें कही. दरअसल, तालुलाह ने एमआईटी के प्रोफेसर मैक्स टेगमार्क की एक पोस्ट शेयर की, जिसमें वो एआई के प्रभाव और इसके खतरे की आशंका जता रहे हैं जिसे मानवजाति जानबूझकर अनदेखा कर रहा है.