Twitter News: ट्विटर को लेकर रोज नई खबरें आती रहती हैं, लेकिन अब जो खबर सामने आई है, वो हैरत में डाल रही है. दरअसल एलन मस्क (Elon Musk) के ट्विटर वाले दफ्तर के हालात ऐसे हो गए हैं, कि कर्मचारियों को घर से टॉयलेट पेपर (Toilet Paper) लेकर आना पड़ रहा है. क्योंकि सफाई कर्मचारियों के ना रहने से दफ्तर के टॉयलेट गंदे हैं और उन्हें रिप्लेस करने वाला कोई नहीं है.
New York Times की रिपोर्ट के मुताबिक मस्क ने अपने दफ्तर से सफाई कर्मचारियों को निकाल दिया है, क्योंकि वो ज्यादा सैलरी की डिमांड कर हड़ताल कर रहे थे. इतना ही नहीं रिपोर्ट के मुताबिक ट्विटर ऑफिस में सिक्योरिटी गार्ड भी नहीं हैं.
यहां भी क्लिक करें: Elon musk: नए साल में बदल जाएगा Twitter, एलन मस्क ने कर दिया बड़ा ऐलान