Tesla अब अपने मार्केट को बढ़ाने के लिए किफायती इलेक्ट्रिक कारें पेश करने की तैयारी कर रहा है. इसको लेकर 'टेस्ला' ने हाल ही में अपनी आने वाली दो इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicle) का एक टीज़र भी जारी किया है. टेस्ला की सबसे सस्ती और सबसे छोटा मॉडल होने वाली इस ईवी को 'मॉडल 2' (Model 2) नाम दिए जाने की उम्मीद है. टीज़र को देखने से पता चल रहा है कि ये एक हाई-राइडिंग क्रॉसओवर जैसी दिखती है. हो सकता है कि कंपनी इसमें कुछ स्टाइल और डिज़ाइन एलिमेंट्स मौजूदा मॉडल Y और मॉडल 3 से भी ले सकती है.
गौर करने वाली बात ये है कि Elon Musk की ये कंपनी भारत में भी एंट्री के रास्ते तलाश रही है. बताया जा रहा है कि, टेस्ला इंक (Tesla Inc) ने घरेलू बिक्री और निर्यात के के लिए इलेक्ट्रिक कारों के निर्माण के लिए भारत में एक कारखाना बनाने का प्रस्ताव भी दिया है. रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक टेस्ला इंक (TSLA.O) ने कार और बैटरी निर्माण के लिए भारत द्वारा दिए जा रहे प्रोत्साहनों के बारे में अधिकारियों के साथ चर्चा की है. इस रिपोर्ट में इस प्रोजेक्टसे जुड़े एक व्यक्ति के हवाले से बताया गया है कि, टेस्ला भारतीय बाजार में प्रवेश करने के लिए नए सिरे से देख रहा है.