Dizo Watch D Talk Review: कॉलिंग के साथ आने वाली एक ऑल राउंडर स्मार्टवॉच

Updated : Dec 01, 2022 19:41
|
Abhay Shukla
मुख्य खूबियां
कीमत : ₹3499
1.84-inch Display Bluetooth Calling Heart Rate & SpO2
Sleep Tracking 150+ Watch Faces 260 mAh Battery
हमारी समीक्षा
8 / 10
Build8/10
Comfort7/10
Display8/10
App9/10
Features9/10
Battery7/10
खूबियां
  • Bluetooth Calling is impressive
  • Metal body design
कमियां
  • Slow Charging

डिजो वॉच डी टॉक (Dizo Watch D Talk) एक वॉयस कॉलिंग स्मार्टवॉच है और इसे फ्लिपकार्ट पर 3390 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस आर्टिकल में हम बता रहे हैं कि ये स्मार्ट वॉच क्या नया ऑफर कर रही है और आपको इसे खरीदना चाहिए या नहीं?

Dizo Watch D Talk Review: Build & Comfort

डिज़ो ने यहां पर बहुत ही सॉलिड डिज़ाइन ऑफ़र किया है. फ़िट एंड फिनिश भी काफ़ी बेहतर है. वॉच का फ्रेम मेटल का है जो इसकी प्रीमियमनेस को और ज्यादा एन्हांस कर देता है. वॉच के राइट साइड में फंक्शन बटन है जिसकी फील मुझे उतनी टैक्टाइल नहीं लागी. वहीं लेफ्ट साइड में स्पीकर और माइक्रोफोन दिया गया है. इसकी पोजीशनिंग काफ़ी अच्छी है क्योंकी माइक और स्पीकर एक ही साइड होने से बोलते वक्त ऑडियो भी अच्छे से सुना जा सकता है. स्मार्टवॉच के रियर साइड में सेंसर और चार्जिंग पॉइंट दिए गए हैं. मेटल फ्रेम की वजह से स्मार्टवॉच का वजन थोड़ा ज्यादा है जो लगभग 58 ग्राम है.

अगर स्ट्रैप्स की बात करू तो यहां पर 22MM के सिलिकॉन स्ट्रैप्स दिए गए हैं. स्ट्रैप्स बहुत ज्यादा सॉफ्ट तो नहीं है लेकिन जो क्वालिटी दी गयी है वो काफी ज्यादा सही है. इन स्ट्रैप को आप रिप्लेस भी कर सकते हैं.

Dizo Watch D Talk Review: Display 

डिज़ो वॉच डी टॉक (Dizo Watch D Talk) में 1.8-इंच का टीएफटी (TFT) डिस्प्ले दिया गया है. डिस्प्ले में बेज़ल थोडे थिक है, खास तौर से नीचे की तरफ. डिस्प्ले में कलर्स पंची लगते हैं और इसका टच रिस्पांस भी इसकी कीमत के हिसाब से ठीक है. क्यों की यहां पर बड़ी डिस्प्ले ऑफर की गई है, इसलिए इसमे नोटिफिकेशन देखने में काफी आसानी होती है.

डिस्प्ले के ऊपर कर्व्ड ग्लास लगा गया है जिसे ये देखने में कर्व्ड डिस्प्ले का इम्प्रेशन देता है. यहाँ पर 550 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है इसलिए इसको आउटडोर यूज़ करने में कोई परशानी नहीं होती है.

Dizo Watch D Talk Review: App 

स्मार्टवॉच को कस्टमाइज़ करने के लिए डिज़ो फिट ऐप को डाउनलोड करना होगा. ये ऐप एंड्रॉइड 5 और आईओएस 10 के ऊपर के सभी स्मार्टफोन के साथ कम्पेटिबल है. ऐप के यूजर इंटरफेस की बात करें तो ये बहुत ही क्लीन और इस्तेमाल करने में आसान है. ऐप से 150 से ज्यादा वॉच फेस को कस्टमाइज़ किया जा सकता है. जो हेल्थ से संबंधित डेटा वॉच ने कलेक्ट किया है उसे ऐप में एनालाइज भी कर सकते हैं.

इसके अलावा आप ऐप से अपने लिए गोल्स सेट कर सकते हैं और फर्मवेयर को भी यहीं से अपडेट कर सकते हैं. अगर आप कुछ खास ऐप्स का ही नोटिफिकेशन देखना चाहते हैं तो भी आप इसे ऐप से सेट कर सकते है. मेरे यूसेज के दौरान मुझे डेटा सिंक को लेकर कोई इशू देखने को नहीं मिला.

Dizo Watch D Talk Review: Features 

अगर वॉच डी टॉक (Dizo Watch D Talk) के फीचर्स की बात करें तो यहां पर हार्ट रेट और SPO2 लेवल को मापने के लिए सेंसर दिए गए हैं. ये वॉच हार्ट रेट को लगातार मॉनिटर करती रह सकती है लेकिन SPO2 लेवल चेक करने के लिए आपको हर बार अलग से चेक करना होगा. इसके अलावा ये स्मार्टवॉच स्लीप और स्टेप को भी ट्रैक कर सकती है. मेरी टेस्टिंग में मुझे मुझे इसका डेटा काफ़ी सटीक लगा.

स्मार्टवॉच में 120 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं. इससे स्पेसिफिक वर्क आउट के लिए स्पेसिफिक मोड चुन सकते हैं. इसके अलावा इसमे ब्लूटूथ कॉलिंग का फीचर भी दिया गया है. ये स्मार्टवॉच का हाइलाइट फीचर भी है. स्मार्टवॉच से नंबर डायल कर सकते हैं, यहां पर आप क्विक कॉन्टैक्ट्स भी ऐड कर सकते हैं जिन्हे आप नियमित रूप से कॉल करते रहते हैं. स्मार्टवॉच की कॉल क्वालिटी मुझे काफी अच्छी लगी. वाइस अच्छे से ट्रांसमिट होती है और रिसीवर की आवाज भी बहुत साफ सुनाई देती है.

डिज़ो स्मार्टवॉच में एक दिलचस्प फीचर भी है जिससे घड़ी के स्पीकर को गाने सुनने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके अलावा आप अपने फोन के वॉयस असिस्टेंट को भी वॉच के जरिये ही ऑपरेट कर सकते हैं.

कंपनी के अनुसार ये वॉच को पानी से धोया जा सकता है, , पर इसकी आईपी रेटिंग के नंगे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.

Dizo Watch D Talk Review: Battery

बैटरी लाइफ पर नज़र डालें तो वॉच डी टॉक (Dizo Watch D Talk) में 260mAh की बैटरी दी गई है. डिज़ो के हिसाब से सिंगल चार्ज में ये 7 दिन तक का बैटरी बैकअप ऑफर कर सकती है. मेरे हैवी यूसेज में इसकी बैटरी 5 दिन तक आसानी से चल गई थी. इस दौरान मैंने कॉन्टिनुएस हार्ट रेट चालू किया हुआ था और कभी-कभी कॉल भी इसी पर रिसीव कर रहा था. स्मार्टवॉच की चार्जिंग थोड़ी धीमी है, इसे फुल चार्ज होने में करीब 2 घंटे का समय लगता है.

Dizo Watch D Talk Review: Verdict 

डिज़ो वॉच डी टॉक (Dizo Watch D Talk) एक ब्राइट डिस्प्ले, मैटेलिक डिज़ाइन, और कॉलिंग फ़ीचर के साथ आती है. इस प्राइस पर ये  फीचर्स आम तौर पर बड़े ब्रांड्स की तरफ से कम ही देखने को मिलते हैं. अगर आप एक कॉलिंग स्मार्टवॉच ढूंढ रहे हैं जिस्का डिज़ाइन भी काफ़ी प्रीमियम हो तो आप डिज़ो वॉच डी टॉक (Dizo Watch D Talk) के साथ जा सकते हैं.

Dizo Watch D TalkDizo

Recommended For You

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Samsung Galaxy Z Flip 6: बजट में फिट होगा या नहीं? लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

तैयार हो जाइए! OnePlus ला रहा है 100W चार्जिंग और 16GB रैम वाला शानदार फोन

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Moto E14: कम कीमत में दमदार स्मार्टफोन, शानदार प्रोसेसर और डॉल्बी साउंड से लैस

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Google का Pixel फोन अब आपकी पहुंच में! 8GB रैम और AI फीचर्स के साथ, यह फोन है ₹20,000 से भी कम में

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Infinix Zero Flip: फ्लिप स्मार्टफोन का खुलासा, स्पेसिफिकेशन और डिजाइन सामने आए!