Cyber Security Report: टेक कंपनी McAfee ने हाल में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. दरअसल, कंपनी की एक साइबर सुरक्षा AI रिपोर्ट (Cyber Security Report) से पता चलता है कि स्कैमर्स लोगों की आवाज़ का क्लोन बना रहे हैं और उनके रिश्तेदारों और दोस्तों को फोन कर रहे हैं, इस दौरान फोन कर उनसे कोई खास मजबूरी बताकर पैसे मांगे जा रहे हैं.
AI ठगी घोटाले में भारतीयों ने गंवाए सबसे ज्यादा पैसे
रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय इस एआई ढोंगी घोटाले से सबसे ज्यादा प्रभावित लोगों में से हैं, McAfee की इस रिपोर्ट्स के मुताबिक बीस फीसदी भारतीयों को ऐसे वॉयस नोट प्राप्त हुए हैं और 27 फीसदी ऐसे लोग हैं जो दूसरे लोगों को जानते हैं जिन्हें ऐसे वॉयस नोट मिले हैं.
80 हजार रुपये तक का लग चुका है चूना
McAfee रिपोर्ट में कहा गया है कि इस तरह के वॉयस नोट प्राप्त करने वालों में 77 फीसदी ऐसे लोग हैं जिन्होंने पैसे ट्रांसपर कर दिए. इनमें कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने 80 हजार रुपये तक AI वॉयस नोट के स्कैम में फंस गंवा दिए हैं.