क्या आप भी कोका कोला के टेस्ट के दीवाने हैं. यदि हां, तो आप जल्द कोका कोला जैसे दिखने वाले इस स्मार्टफोन को खरीद सकेंगे.
पॉपुलर टिप्सटर मुकुल शर्मा ने ट्विटर पर कोको कोला के कैन जैसे दिख रहे इस मोबाइल की तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि यह फोन बहुत जल्द भारत में लॉन्च हो सकता है.
ये भी देखें: Airtel ने बेसिक टैरिफ प्लान की कीमत 57% बढ़ाई, अब सिम चालू रखने के लिए करना होगा इतने से रिचार्ज
इसके लुक से, यह एक रीब्रांडेड Realme 10 4G लगता है, जिसे रिसेंटली भारत में लॉन्च किया गया था.
Realme 10 4G में Full-HD+ रेज्योलूशन के साथ 90Hz AMOLED स्क्रीन दी गई है. स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए इसमें Corning Gorilla Glass 5 दिया गया है.
फोन में MediaTek G99 प्रोसेसर मिलता है जिसे 8GB तक के रैम के साथ पेयर किया गया है. फोटोग्राफी की बात करें तो इसके बैक पर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 2-मेगापिक्सल का ब्लैक एंड व्हाइट कैमरा सेंसर दिया गया है. फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इस फोन में 5,000mAh की बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है.