भारत (India) एक बार फिर चीन पर शिकंजा कसता नजर आ रहा है. आज गृह मंत्रालय की ओर से एक जानकारी में बताया गया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) की सिफारिश पर इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (ministry of electronics and information technology) द्वारा भारत में लगभग 230 चीनी ऐप्स (Chinese Apps) पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया गया है.
ये भी देखें: ट्विटर दे रहा कमाई का मौका, इन यूजर्स को मिलेगा फायदा
भारत सरकार ने ये फैसला इन ऐप्स (Apps) के चीनी कनेक्शन (Chinese Connection) के सामने आने के बाद लिया है. आज गृह मंत्रालय (Home Ministry) की ओर से इस बारे में जानकारी दी गई. अधिकारियों ने बताया कि इमरजेंसी और अर्जेंट आधार पर सट्टा लगाने वाले 138 ऐप्स और लोन देने वाली 94 ऐप्स को बैन और ब्लॉक करने का काम शुरू किया जा चुका है.पता चला कि ये ऐप्स भारतीय नागरिकों के निजी डेटा तक पहुंच सकते थे. पिछले कुछ सालों में भारत ने दुनियाभर में लोकप्रिय कई चीनी ऐप्स को भारत में प्रतिबंधित किया है.जिसमें TikTok, Xender , PUBG Mobile और Shein जैसी ऐप्स शामिल हैं.
ये भी देखें: 2022 में 50 सरकारी वेबसाइटों पर हुए साइबर अटैक, सरकार ने बताया आकंड़ा