Acer ने CES 2023 से पहले नए एस्पायर ऑल-इन-वन पीसी (Aspire all-in-one PC) और लैपटॉप पेश किया है. कंपनी ने एसर एस्पायर एस ऑल-इन-वन पीसी, एसर एस्पायर 3 और एसर एस्पायर 5 लैपटॉप की घोषणा की है.
एस्पायर एस ऑल-इन-वन पीसी 27 और 32 इंच के डिस्प्ले साइज के साथ आता है और 13th Gen के इंटेल कोर प्रोसेसर और विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा संचालित होता है.
ये भी देखें: 2023 में भूल कर भी गूगल पर ना करें ये सर्च, भुगतने पड़ सकते हैं गंभीर नतीजे
एस्पायर 5 सीरीज़ के लैपटॉप मल्टीटास्किंग यूजर्स को ध्यान में रखते हुए बनाए गए हैं और इनमें 13th Gen के इंटेल कोर प्रोसेसर और एनवीडिया जीफोर्स आरटीएक्स ग्राफिक्स कार्ड दिया गया है.
इसके अलावा, पोर्टेबल एस्पायर 3 सीरीज़ के लैपटॉप को ऑन-द-गो यूजर्स को ध्यान में रख के डिज़ाइन किया गया है. एसर ने गूगल असिस्टेंट के साथ एसर हैल्ड स्विंग स्मार्ट स्पीकर भी जारी पेश किया है, जिसमें एलईडी डॉट डिस्प्ले और डीटीएस साउंड मिलता है. प्रोडक्ट्स को परिवारों की रोजमर्रा की प्रोडक्टिविटी और मनोरंजन की जरूरतों के हिसाब से डिजाइन किया गया है.
ये भी देखें: CES 2023: Intel ने HX, H, P, U सीरीज समेत 32 प्रोसेसर्स को किया पेश, जानिये क्या है खूबियां