Solar AC: अगर आप भी अपने घर में लगे एसी के बिल से परेशान हो गए हैं. तो परेशान मत होइए. हम आपको बता रहे हैं ऐसे जुगाड़ के बारे में जिससे आपका बिजली का बिल (Save Electricity Bill) एकदम से हो जाएगा जीरो और एसी की हवा मिलती रहेगी फुल. बात कर रहे हैं सोलर एसी (Solar AC) की, जिसे घर लाकर आप बिजली का बिल बचा सकते हैं.
कैसे घर लाएं सोलर एसी?
कई ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर आप सोलर एसी सर्च कर सकते हैं. जहां वेंडर्स आपको ऐसी के साथ सोलर पैनल (Solar Panel) लगाकर दे रहे हैं. हालांकि ब्रांड के सोलर एसी हमें सर्च करने पर नहीं मिले, लेकिन एक ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल (Online shopping portal) पर 1.5 टन वाला 5 स्टार सोलर एसी दिखा. जिसकी कीमत 45 हजार के करीब है. यानि लगभग उतनी ही जितना आप नॉर्मल एसी लाने में खर्च करते हैं. तो देर किस बात की सर्च कीजिए अपने लिए अच्छा सा सोलर AC.
यहां भी क्लिक करें: Mobile Blast: बढ़ रहीं जेब में मोबाइल फटने की घटनाएं, जानिए कैसे ब्लास्ट होने से बचाएं ?