BGMI banned in India : बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) एक दम ही गूगल प्ले स्टोर और Apple के ऐप स्टोर से गायब हो गया है. इससे यूजर्स परेशान हो गए और कुछ ही समय में BGMI हैशटैग ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा. दरअसल 28 जुलाई से ही प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से BGMI को हटा दिया गया था. इसके बाद लोग कयास लगाने लगे की BGMI को भी बैन कर दिया गया है.
ये भी देखें: OnePlus 10T 5G: लॉन्च से पहले लीक हुआ ये बड़ा फीचर; जानिए क्या है नया
बता दें कि 2020 में गलवान वैली इंसिडेंट के बाद पबजी (PUBG) को बैन कर दिया गया था. जिसके बाद BGMI को पबजी के नए अवतार की तरह लॉन्च किया गया था. अब यह भी ऐप स्टोर्स से गायब हो गया है.
गौरतलब है कि BGMI को स्टोर से हटाने के लिए किसी तरह की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई थी. इस गेम को प्ले स्टोर से हटाए जाने के बाद गूगल ने एक बयान भी जारी किया है. बयान में गूगल ने कहा है कि यह करवाई सरकार के आदेश के बाद की गयी है.
ये भी देखें: Google पर भूल कर भी ना सर्च करें ये चीज़ें; काटना पड़ सकता है जेल का चक्कर
रॉयटर्स ने अपनी एक खबर में पुष्टि कि है कि BGMI को हटाना एक सरकारी आदेश का पालन करना था. लेकिन ऐप को स्टोर से किस वजह से हटवाया गया इस विषय में अभी कोई आधिकारिक जानकारी मौजूद नहीं है.