बैटल ग्राउंड मोबाइल इंडिया (Battlegrounds Mobile India) ने 66,000 से ज्यादा एकाउंट्स को बीते हफ्ते बैन कर दिया है. गेमिंग कंपनी ने इन एकाउंट्स को चीटिंग के लिए बैन किया है. कंपनी अक्सर इसी तरह उन प्लेयर्स को बैन कर देती है जो गेम के दौरान किसी तरह के चीट का प्रयोग करते हैं.
साथ ही क्राफ्टन ने एक लिस्ट भी पब्लिश की है जिनमे सभी बैन हुए एकाउंट्स के नाम हैं. बता दें इससे पहले क्राफ्टन ने मार्च 21 से 27 के बीच करीब 22 हज़ार एकाउंट्स को बैन किया था.
ये भी देखें:Elon Musk लाएंगे ट्विटर पर EDIT बटन! जानिए क्या है मामला
इसके अलावा कंपनी लक्ज़री कार मेकर लेम्बोर्गिनी के साथ भी कोलैबोरेशन कर रहा है, इससे प्लेयर्स जल्द ही लेम्बोर्गिनी की गाड़ियां भी गेम में देख पाएंगे।