साल 2022 बस अब ख़त्म ही होने वाला है. इस साल स्मार्टफोन जगत में कोई भी ग्राउंड ब्रेकिंग इनोवेशन देखने को नहीं मिला, लेकिन ऐसे भी कई स्मार्टफोन देखने को मिले जिनका इस साल दबदबा कायम रहा. कुछ फैक्टर्स को देखते हुए हमने साल 2022 के बेस्ट स्मार्टफोन्स की लिस्ट बनाई है.
बेस्ट ओवरआल: Galaxy S22 Ultra
सैमसंग का S22 अल्ट्रा 2022 में लॉन्च होने वाला सबसे बैलेंस्ड हाई-एंड स्मार्टफोन है. इसमें एक शानदार डिस्प्ले, पावरफुल चिपसेट और इंडस्ट्री लीडिंग 100x ज़ूम का फीचर मिल जाता है.
S22 अल्ट्रा सैमसंग की गैलेक्सी नोट और गैलेक्सी एस सीरीज़ को भी जोड़ता है, जिसकी वजह से अब यह एक स्टाइलस के साथ आता है जो आपके प्रोडक्टिविटी गेम को अगले लेवल पर ले जा सकता है.
बेस्ट कैमरा: Vivo X80 Pro
Zeiss के साथ वीवो का कोलैबोरेशन इस साल भी ज़ारी रहा जिसके बाद हमें इस साल लाइनअप में X80 प्रो देखने को मिला. इस स्मार्टफोन में सभी तरह के सेनारिओ में शानदार आउटपुट के लिए एक कम्पलीट कैमरा सिस्टम मिलता है.
कैमरा के साथ ही इस डिवाइस का डिस्प्ले और परफॉर्मेंस भी काफी शानदार हैं. इससे भी अच्छी बात यह है कि ₹80,000 के प्राइस के साथ यह कम्पटीशन की तुलना में काफी किफायती भी है.
बेस्ट फोल्डेबल: Galaxy Fold 4
फोल्डेबल्स को मार्केट में आये अब 3 साल हो गए हैं, लेकिन सैमसंग का गैलेक्सी फोल्ड अभी भी विश्व स्तर पर उपलब्ध एक मात्र फोल्डेबल स्मार्टफोन है. लीडिंग पोजीशन होने के बाद भी सैमसंग ने इसमें लगातार सुधार किये और इस साल फोल्ड 4 को पेश किया है.
नया फोल्ड 4 फोल्ड 3 के जैसा ही दिखता है लेकिन यह एक इम्प्रूव्ड हिंज मैकेनिज्म और एक बेहतर कैमरा सिस्टम के साथ आता है. इस स्मार्टफोन को भारत में ₹1.55 लाख की कीमत में खरीदा जा सकता है.
बेस्ट यूजर एक्सपीरियंस: OnePlus 10 Pro
वनप्लस को हाल ही में ऑक्सीजन ओएस में किए गए बदलावों के लिए काफी आलोचना मिली है. लेकिन सच्चाई यह है कि इसका फ्लैगशिप स्मार्टफोन अभी भी एक शानदार यूजर एक्सपीरियंस ऑफर करता है.
वनप्लस 10 प्रो सिर्फ एक तेज़ स्मार्टफोन नहीं है, बल्कि यह कैमरा के अच्छे सेट और तेज़ 80W चार्जिंग के साथ आता है. भारत में इसे ₹61,999 की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है, जो कि इसके कम्पटीशन से काफी कम है.
बेस्ट आईफोन: iPhone 14 Pro
iPhone 14 प्रो के साथ एक नए कूल फीचर, डायनामिक आइलैंड को पेश किया गया है. इसके साथ ही iPhone 14 प्रो में सबसे पावरफुल मोबाइल चिपसेट और इम्प्रूव्ड कैमरा सेटअप दिया गया है. ₹1.29 लाख की कीमत भारत में थोड़ी ज्यादा जरूर है, लेकिन इसने आईफोन फैन्स को कभी भी परेशान नहीं किया है.
ऑनरेबल मेंशन: Google Pixel 6a
Google की Pixel सीरीज़ ने इस साल भारत में धमाकेदार वापसी की है. लेकिन यहां असली सप्राइस सबसे किफायती Pixel 6a रहा.
Google के इमेज प्रोसेसिंग एल्गोरिदम वाला इसका कैमरा काफी पॉपुलर रहा. इसे ₹44,000 में लॉन्च किया गया था, लेकिन वर्तमान में आप इसे ₹30,000 से कम में ऑनलाइन मार्केट से खरीद सकते हैं, जो इसे कम बजट में एक बेहतर कैमरा फ़ोन बनाता है.
ये भी देखें: Best Wireless Earbuds Of 2022: ये हैं इस साल के बेस्ट ईयरबड्स, देखिये लिस्ट