अगर आप Android स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके काम की है. Google Play Store पर 4 ऐसे खतरनाक मैलवेयर ऐप्स की पहचान हुई है जो आपके स्मार्टफोन से आपका निजी डेटा चुरा रहे हैं. अक्सर गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद ऐप्स सेफ होते हैं पर इन ऐप्स ने गूगल की सिक्योरिटी को भी चकमा दे दिया है. फिलहाल इन ऐप्स को प्ले स्टोर से हटा दिया गया है पर इनको हटाने से पहले इन ऐप्स को 10 हजार बार से ज्यादा डाउनलोड किया जा चूका है. इसका मतलब ये ऐप्स 10 हज़ार मोबाइल फ़ोन्स में अब भी मौजूद है.
ब्लीपिंग कंप्यूटर की एक रिपोर्ट के अनुसार ये चारों ऐप्स को फाइल क्लीनर के तौर पर ऐप स्टोर में अपलोड किया गया था. इन ऐप्स का नाम है FileVoyager, X-File Manager, LiteCleaner M, PhoneAID- Cleaner- Booster 2.6.
ये भी देखें: Facebook के CEO Mark Zuckerberg के इस्तीफे की खबर पर Meta ने दिया ये बयान
अगर आपके फ़ोन में इनमे से कोई भी ऐप इन्सटाल्ड है तो तुरंत इसे अपने फ़ोन से अनइंस्टाल कर दें. रिपोर्ट के अनुसार एक बार इनस्टॉल होने के बाद ये चारो ऐप्स बैंकिंग ट्रोजन मैलेवेयर को भी डिवाइस में इंसटाल कर देते हैं. तकनीकी दुनिया में इस मैलवेयर को शार्कबॉट (Sharkbot) के नाम से जाना जाता है.
शार्कबॉट को जिस भी डिवाइस में इनस्टॉल किया जाता है वहां से ये मैलेवेयर संवेदनशील बैंकिंग डेटा चोरी कर लेता है. शुरुआत में शर्कबोट को फोन डेटा कलेक्ट करने की परमिशन लेनी होती है. इसके बाद यह मैलवेयर बैंकिंग ऐप्स को अपने कंट्रोल में ले लेता है. इसके बाद कोई भी यूजर जैसे ही बैंकिंग ऐप में लॉगिन करता है ये मैलवेयर लॉगिन डेटा चुरा लेता है.
ये भी देखें: WhatsApp का बड़ा अपडेट, मिलेगा कॉलिंग का अलग बटन
फिलहाल, इस मैलवेयर के शिकार ज्यादातर यूके, इटली, ईरान और जर्मनी में देखने को मिले हैं. इसलिए भारतीय यूजर्स को ज्यादा चिंता करने की ज़रुरत नहीं है. लेकिन इन 4 ऐप्स से सावधान रहने की ज़रूरत है.
बता दें Google ने इन 4 ऐप्स को पहले ही प्ले स्टोर से हटा दिया है. लेकिन फिर भी आप अपने फ़ोन को अच्छे से चेक करें और अगर इनमे से कोई भी ऐप मिलते तो उसे तुरंत डिलीट कर दीजिये. इसके अलावा अगर फ़ोन से बैंकिंग करते हैं तो ऐसे में यूजर्स को अपने डिवाइस में एंटी वायरस को इनस्टॉल कर लेना चाहिए.
लेटेस्ट टेक न्यूज़ के लिए यहां क्लिक करें