स्मार्टफोन ब्रांड Asus ने अपना नया स्मार्टफोन Asus Zenfone 9 को गुरुवार को लॉन्च कर दिया है. यह स्मार्टफोन देखने में भले ही थोड़ा छोटा लगे पर यह पावरफुल फोन है.
Asus Zenfone 9 Price
इस स्मार्टफोन के 8GB रैम और128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 799 यूरो है यानी लगभग 64,500 रुपये. इसका 8 GB रैम और 256 GB स्टोरेज वेरियंट और 16 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट में भी लॉन्च किया गया है. लेकिन इन वरियन की कीमत अभी नहीं बताई गई है. बता दें फोन के बेस वेरियंट को केवल ताइवान में ही खरीदा जा सकता है, और अन्य वेरियंट को प्री-ऑर्डर किया जा सकता है.
ये भी देखें: OnePlus 10T 5G: लॉन्च से पहले लीक हुआ ये बड़ा फीचर; जानिए क्या है नया
Asus Zenfone 9 Specifications
अगर स्पेसिफिकेशन्स पर नज़र डालें तो स्मार्टफोन में फ्लैगशिप Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है. स्मार्टफोन में 5.9 इंच की FULL HD + AMOLED पैनल मिलता है जो जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. इसके अलावा HDR10, HDR10+, डुअल स्टीरियो स्पीकर और Dirac एचडी साउंड का सपोर्ट भी दिया गया है.
ये भी देखें: Google पर भूल कर भी ना सर्च करें ये चीज़ें; काटना पड़ सकता है जेल का चक्कर
कैमरे की बात करें तो Asus Zenfone 9 में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल है जो सोनी IMX766 सेंसर के साथ आता है वहीं दूसरा कैमरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ आता है. इसके अलावा Asus Zenfone 9 में 4,300mAh की बैटरी मिलती है, जो 30W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.