Apple iOS 16 के साथ एक बहुत बड़ा अपडेट लेकर आया है. iOS 16 के आ जाने के बाद यूजर्स eSIM को ब्लूटूथ के जरिए ट्रांसफर कर पाएंगे. नए ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ Apple ने eSIM ट्रांसफर की सुविधा दी है. यूजर्स सिर्फ ब्लूटूथ का इस्तेमाल करके अपने आईफोन के eSIM को ट्रांसफर कर सकते हैं.
बता दें नए आईओएस 16 के साथ एपल ने सिम कार्ड के लिए दो ऑप्शन दिए हैं. या तो यूजर्स eSIM को आईफोन में ब्लूटूथ के जरिए ट्रांसफर कर सकते हैं या किसी भी टेलीकॉम कंपनी से ई-सिम के लिए कोड को लेकर इसे एक्टिवेट कर सकते हैं.
ये भी देखें: Apple iOS 16 Update: iPhone में दिख जाएगा WiFi का पासवर्ड
eSIM को सेट करने के लिए सेटअप सेलुलर के ऑप्शन पर जाना होगा. इसके बाद आपको ब्लूटूथ और क्यूआर कोड का विकल्प दिखाई देगा. इसके बाद जिस भी माध्यम से आप सेटअप करना चाहते हैं उसे चुन सकते हैं.
ये भी देखें: WWDC 2022: Apple ने मैकबुक एयर और नई M2 चिप को किया पेश ; इतनी है कीमत!
ई-सिम (E-Sim) का फुल फॉर्म होता है एम्बेडेड सब्सक्राइबर आइडेंटिटी मॉड्यूल (Embedded Subscriber Identity Module). यह एक वर्चुअल सिम होता है जो ठीक एक फिजिकल सिम जैसे ही काम करता है. बस इसे फ़ोन में कहीं लगाने की ज़रूरत नहीं पड़ती. यह फ़ोन में सीधा एक्टिवेट किया जा सकता है.