iPhone में पासवर्ड को लेकर एक बड़ा अपडेट आ रहा है. Apple ने वर्ल्ड वाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस में iOS 16 को पेश किया जिसमे पासवर्ड को लेकर बहुत बड़ा अपडेट दिया है. नए अपडेट के साथ यूजर्स कनेक्टेड Wi-Fi का पासवर्ड जान सकेंगे. यदि आप किसी दोस्त के वाईफाई नेटवर्क का पासवर्ड नहीं जानते हैं, भले ही आप इससे पहले कनेक्ट हो चुके हों, तो इसे iOS 15 में देखने का कोई तरीका नहीं है.
ये भी देखें: Nothing Phone 1 इस तारीख को होगा लॉन्च; iPhone को देगा टक्कर?
सबसे पहले सेटिंग ऐप के वाईफाई सेक्शन को खोल लीजिये और फिर नेटवर्क पर टैप करिये जिससे आप जुड़े हुए हैं. क्लिक के बाद एक नया "पासवर्ड" विकल्प भी दिखाई देगा. फेस आईडी, टच आईडी या पासकोड के वेरिफिकेशन के बाद, इसे टैप करने से आपको उस वाईफाई नेटवर्क का पासवर्ड दिखाई देगा.
iOS 15.5 अपडेट तक यूजर्स कनेक्टेड Wi-Fi का पासवर्ड नहीं देख सकते हैं जबकि एंड्राइड स्मार्टफोन्स में ये काम आसानी से किया जा सकता है. iPhone यूजर्स इस फीचर की मांग काफी लम्बे समय से कर रहे थे. अब जाकर Apple यूजर्स को ये अपडेट मिल रहा है.
ये भी देखें: WWDC 2022: Apple ने मैकबुक एयर और नई M2 चिप को किया पेश ; इतनी है कीमत!
बता दें Apple iOS 16 को अभी सिर्फ डेवेलपर्स के साथ टेस्ट कर रहा है. यूजर्स की टेस्टिंग के लिए इसका बीटा वर्जन जुलाई में लाया जा सकता है. iOS 16 में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे.
BIG NEWS: यहां CLICK कर देखें हर बड़ी खबर