Apple iOS 16 Launch : Apple का लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 16 को रोल आउट कर दिया गया है. IOS 16 अपडेट को सबसे पहले सॉफ्टवेयर के पब्लिक बीटा या डेवलपर बीटा वर्जन पर रोल आउट किया गया था. अब इसे सभी यूजर्स डाउनलोड कर सकते हैं. यह अपडेट करीब 3 जीबी साइज का है.
iOS के नए वर्जन में पूरी तरह से नई लॉक स्क्रीन की सुविधा होंगी जो विजेट सहित कई नई पर्सनलाइज़ेशन सुविधाओं के साथ आएगी। iOS 16 में iMessage और Apple मैप्स ऐप के नए अपडेट भी होंगे. इसके अलावा यूजर्स को नया पास की (Pass Key) फीचर भी मिल जायेगा.
अपडेट करने के लिए सेटिंग ऐप पर जाएं, उसके बाद जनरल और सॉफ्टवेयर अपडेट पर टैप करें. सुनिश्चित करें कि अपडेट करते समय आप वाईफाई से जुड़े हैं क्योंकि इसके लिए स्टेबल कनेक्शन की ज़रुरत पड़ेगी.
-iPhone 14 सीरीज , iPhone 13 सीरीज, iPhone 12 सीरीज, iPhone 11, iPhone 11 Pro, iPhone 11 Pro Max , iPhone XS, iPhone XS Max, iPhone XR, iPhone X, iPhone 8, iPhone 8 Plus, iPhone SE Gen 2 और iPhone SE Gen 3.