iOS 16 Public Beta: Apple ने iOS 16 और iPadOS 16 के पब्लिक बीटा वर्जन को रिलीज कर दिया है. बता दें पिछले महीने Apple ने अपनी डेवलपर कांफ्रेंस (WWDC) में iOS 16 के साथ ही iPadOS 16, macOS Ventura और WatchOS 9 की घोषणा की थी.
अगर आप भी बीटा वर्जन का एक्सपीरिएंस लेना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको Apple के बीटा सॉफ्टवेयर प्रोग्राम की वेबसाइट पर जाकर अपने आईफोन या आईपैड का रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद डिवाइस की सेटिंग में जाकर सॉफ्टवेयर अपडेट दिखाई देगा. इसे इनस्टॉल करके आप नए बीटा वर्जन को इस्तेमल कर पाएंगे.
ये भी देखें: Elon Musk ने रद्द की Twitter डील, मस्क पर मुकदमे की तैयारी में ट्विटर
iOS 16 के बीटा वर्जन में लॉकस्क्रीन को कस्टमाइज किया जा सकेगा. लॉकस्क्रीन में मौसम, एक्टिविटी, अलॉर्म जैसे मिनी-विजेट्स को भी पेश किया गया है. यूजर्स इन्हे भी मन मुताबिक कस्टमाइज कर पाएंगे. इसके अलावा मैसेज और मेल में भी बहुत से नए फीचर्स देखने को मिलेंगे. बता दें आईफोन 8 से ऊपर के सभी आईफोन पर iOS 16 का अपडेट मिलेगा यानि इन डिवाइस पर iOS 16 के बीटा वर्जन को डाउनलोड किया जा सकता है.
ये भी देखें: Xiaomi 12 Lite: 108 Megapixel कैमरा, दमदार बैटरी और फास्ट चार्जिंग का ट्रिपल धमाल, लॉन्च हुआ ये धांसू फोन