Apple प्रोडक्स पर बहुत छूट मिल रही है. टेक्नोलॉजी रिटेलर Vijay Sales की Apple Days sale शुरू हो चुकी है और 21 अप्रैल तक चलेगी. इस बीच डिस्कोउन्ट्स का लाभ विजय सेल्स के रिटेल स्टोर या वेबसाइट से उठाया जा सकता है.
लेटेस्ट iPhone 13 भी ₹71,900 का मिल रहा है और कार्ड डिस्काउंट से ₹5,000 तक और भी बचा सकते हैं. ऐसे में फ़ोन का इफेक्टिव प्राइस ₹66,900 हो जाता है. वहीँ iPhone 13 Pro ₹1,16,300 में मिल रहा है और इस पर HDFC यूजर्स ₹4,000 का और डिस्काउंट भी क्लेम कर सकते हैं जिसके बाद इसका इफेक्टिव प्राइस ₹1,12,300 हो जायेगा.
अगर iPhone 12 की बात करें तो यह बैंक डिस्काउंट के बाद ₹53,900 के इफेक्टिव प्राइस के साथ खरीद सकते हैं.
MacBook Air जो की Apple M1 Chip के साथ आता है, इसे ₹83,900 में खरीद सकते हैं. साथ ही इसमें ₹6,000 तक का कैशबैक भी क्लेम किया जा सकता है जिससे इसका इफेक्टिव प्राइस ₹77,900 हो जायेगा. वहीँ MacBook Pro (Apple M1 Chip) को ऐसे ही ₹1,03,690 में खरीद सकते हैं.
अगर Apple के टैब्स की बात करें तो iPad Pro ₹64,700 के इफेक्टिव प्राइस में मिल रहा है और iPad Air 5th gen को ₹49,800 के इफेक्टिव प्राइस के साथ खरीद सकते हैं.