Amazon की स्मार्टफोन अपग्रेड डेज सेल 10 दिसंबर से शुरू हो गयी है. अपग्रेड डेज़ सेल के दौरान, अमेज़ॅन कई स्मार्टफोन्स के साथ डिस्काउंट ऑफर कर रहा है, जिनमे Xiaomi, iQOO, realme, Tecno, Oppo और Lava शामिल हैं. यह सेल 14 दिसंबर तक चलेगी.
ये भी देखें: 50 शहरों तक पहुंची 5G सर्विस, संचार राज्य मंत्री ने दी जानकारी
खरीदार एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड ईएमआई पर 5000 रुपये के न्यूनतम खरीद मूल्य पर 1000 रुपये तक 10 प्रतिशत तक छूट प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा ग्राहक फेडरल बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5000 रुपये के न्यूनतम खरीद मूल्य पर 1250 रुपये तक 10% की छूट भी प्राप्त कर सकते हैं.
ये भी देखें: Elon Musk हटाएंगे 1.5 बिलियन Twitter अकाउंट, शैडो बैन से भी दिलाएंगे मुक्ति
अब बताते हैं किन स्मार्टफोन्स पर अच्छी डील मिल रही है. Redmi A1, Redmi 10A, Redmi 11 Prime 5G और Redmi Note 11 को डिस्काउंट में खरीदा जा सकता है. iQOO के मॉडल्स की बात करें तो iQOO Neo 6, iQOO Z6 Pro और iQOO Z6 Lite को कम दाम में खरीदा जा सकता है. Realme के Narzo 50i, Narzo 50A को डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीद सकते हैं.