अगर आप iPhone 13 खरीदने के बारे में लम्बे समय से सोच रहे थे तो आपके लिए Amazon एक ख़ास ऑफर लेकर आया है. Amazon पर समर सेल (Amazon Summer Sale 2022) जारी है और इसमें इसमें iPhone 13 पर 13,000 रूपए का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस डिस्काउंट के बाद iPhone 13 के 128GB वैरिएंट की कीमत 66,900 रूपए हो गयी है.
किस प्लेटफार्म पर कितनी कीमत?
बता दें Apple iPhone 13 का 128GB मॉडल 79,900 रुपए में लॉन्च हुआ था. इस फोन को फिलहाल एप्पल के ई-कॉमर्स स्टोर (Apple e-store) पर 79,900 रुपये और फ्लिपकार्ट पर 69,990 रुपये में बेचा जा रहा है.
अन्य स्मार्टफोन्स पर भी डिस्काउंट
इसके अलावा भी बहुत से स्मार्टफ़ोन्स और इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. Samsung Galaxy M33 17,999 रूपए में मिल रहा है, OnePlus Nord CE 2 बैंक ऑफर्स के बाद 22,499 रूपए में मिल रहा है. वहीँ Mi 11X Pro को 34,999 रूपए में खरीद सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Twitter यूज़ के लिए देना होगा चार्ज ! जानिए क्या बोले एलन मस्क...
गौरतलब है की प्राइस में कटौती के अलावा, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक, आरबीएल बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड वाले ग्राहक चुनिंदा वस्तुओं पर 10 प्रतिशत की छूट का आनंद ले सकते हैं