Amazon Prime Video व्यूअर्स के मनोरंजन का मजा किरकिरा होने वाला है. दरअसल कंपनी ने अपने सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी की है. यह बढ़ोतरी 18 अक्टूबर, 2023 से लागू होगी.
प्राइम वीडियो मंथली प्लान: 179 रुपये से बढ़कर 299 रुपये
प्राइम वीडियो 3 महीने का प्लान: 459 रुपये से बढ़कर 599 रुपये
प्राइम वीडियो वार्षिक प्लान: 1499 रुपये है, नहीं हुआ बदलाव
इसके अलावा, Amazon ने अपने प्राइम वीडियो मोबाइल प्लान को भी लॉन्च किया है. यह प्लान केवल मोबाइल डिवाइस पर काम करेगा और इसमें विज्ञापन दिखाए जाएंगे. इस प्लान की कीमत 89 रुपये प्रति माह होगी.
Amazon ने कहा कि बढ़ती लागत को कवर करने के लिए कीमतें बढ़ाई गई हैं. वहीं, माना जा रहा है की महामारी के कम होने के साथ व्यूअर्स की संख्या में गिरावट आई है. ऐसे में अमेजन को ये कदम उठाना पड़ा. अमेजन ने इससे पहले दिसंबर 2021 में प्राइम वीडियो के सब्सक्रिप्शन प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी की थी.
Amazon का यह कदम Netflix की राह पर है. Netflix ने भी अपने प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी की है और सस्ते प्लान में विज्ञापन दिखाने शुरू कर दिए हैं.
यह भी देखें: POCO C51 पर बंपर डिस्काउंट, फोन में 7GB RAM और 5000mAh की बैटरी है, Flipkart पर 5 हजार से भी कम कीमत में